वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

Voter ID Card Download With Photo: वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी,  भारतीय चुनाव आयोग की ओर से Voter ID Card Download With Photo की सुविधा शुरू कर दी गई है। ऐसे में voter I’d users को अब हमेशा वोटर आईडी कार्ड को लेकर परेशान रहने की जरूरत नहीं है। आजकल Voter ID Card Official Proof के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में Voter ID Card को हमेशा साथ लेकर चलने की जरुरत नहीं है। 




इस आर्टिकल में आपको वोटर आईडी कार्ड फोन में डाउनलोड करने, वोटर आईडी कार्ड डिजिटल फॉर्म में डाउनलोड करने, वोटर आईडी फोटो के साथ डाउनलोड करने, संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी इस article में दी गई है। आजकल digital voter id card आपको duplicate id card online apply करने और Online Address Change करने की सुविधा भी प्रदान करता है। कही बार आप City अथवा State बदलते हैं, तो आपको ऐसे में हर बार new voter id card बनाने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब आप घर बैठे Online माध्यम से अपना Address Change कर सकते हैं।

 एवं Online Updated Address के साथ आसानी से New Voter ID Card बना सकते हैं। और इसके साथ ही आसानी से With Photo Voter ID Card Download भी कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने भारतीय मतदाताओं के लिए अब Voter Photo Identity Card (e-EPIC) Online Download करने की सुविधा शुरू कर दी गई। अगर आप गलती से अपना Original Voter ID Card खो देते हैं, तो आप इस article के माध्यम से घर बैठे आसानी से Voter ID Card Download With Photo के साथ कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए article को पूरा देखें।

Voter ID Card Download With Photo

Voter ID Card Download With Photo PDF

Voter Id Organizationvoter election commission of india
Objectivepreventing election fraud
Voter Card BenefitsBenefits in government schemes
Verification StatusOnline
Age For Making Voter ID CardMinimum 18 Year
Year2023
CategoryOnline Voter ID Card Download Woth Photo
Voter ID Official WebsiteClick Here

Voter ID Card Benefits – मतदाता पहचान पत्र के लाभ

  • Voter ID Card आजकल सरकारी योजना काम लिए जाने वाला एक मुख्य Document है।
  • मतदाता पहचान पत्र को- वोटर आईडी कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ई-पीआईसी कार्ड इत्यादि अलग अलग नामों से जाना जाता है।
  • Voter ID Card मूल निवास प्रमाण के रूप में कार्य करता है।
  • Voter ID card से व्यक्ति को अपना मत प्रदान करने का अधिकार प्राप्त होता है।
  • Voter ID Card को व्यक्ति पहचान पत्र के रूप में कहीं भी यूज कर सकता है।

New Voter ID Card Required Document

  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ऐक्टिव मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस/बिजली बिल/पानी बिल/ बैंक खाता पासबुक में से कोई एक।

Voter ID PDF Download – वोटर आईडी पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम National Voter List आधिकारिक वेबसाइट @nvsp.in पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर “Search in Electoral Roll” पर क्लिक करें।
  • Electoral Roll पर क्लिक करने के स्क्रीन पर एक नए पेज के साथ एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहां मांगी जा रही आवश्यक जानकारी जैसे कि –आपका नाम, उम्र, जन्म तिथि, राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, पिता या पति का नाम, प्रपत्र में लिंग, मानचित्र पर अपने क्षेत्र का नाम, केटेगरी इत्यादि।
  • इसके बाद 6 अंकों का Captcha Code दर्ज करें।
  • इसके बाद “Search” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद “view detail” पर क्लिक करें।
  • View Detail पर क्लिक करने के बाद आपके सामने voter id card with photo download का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहां से आप अपना Voter ID Card Download With Photo प्राप्त कर सकते हैं इसका एक प्रिंट आउट भी निकला सकते हैं।

Voter ID Card Download With Photo 2023 – फोटो के साथ वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम Voter ID Official Website https://eci.gov.in/e-epic/ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Download e EPIC या Voter ID Card Download With Photo के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Voter ID Card Download With Photo अथवा Download e EPIC होमपेज पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यदि आपके पास कोई Login Details है तो वह दर्ज करें।
  • अगर आपके पास कोई Login Details नहीं है, तो सर्वप्रथम आपको अपना मोबाइल नंबर Registered करना होगा।
  • इसके बाद Voter ID Official Portal पर Voter ID Card Download With Photo या Download eEPIC ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Voter ID Card 10 Digit Unique EPIC Number दर्ज करें।
  • इसके बाद Verify Details पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने digital voter id card download with photo का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा।
  • Otp दर्ज करके “Verify” पर क्लिक करें। इसके बाद आप Voter ID Card Download With Photo को pdf के रूप में अपने device में save कर सकेंगे।
  • इसके अतिरिक्त आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

How To Check Voter ID Card Status

  • सबसे पहले National Service Voters Official Portal पर क्लिक करें। जिसका direct link आपको नीचे दिया गया है।
  • इसके पश्चात्‌ “Track Application Status” पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
  • यहां पर आपको अपना reference number दर्ज करना होगा।
  • रेफरेंस नंबर दर्ज करने के बाद “Track Status” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी Voter ID Card Status Details यहां दिखाई दे देगी।

Voter ID Card Download With Photo Link

Govt Job, Yojana, Education New Update Link

सारांश – इस आर्टिकल द्वारा हमारा उद्देश्य आपको Voter ID Card Download With Photo के बारे मे विस्तृत जानकारी देना था हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी यदि आप फोटो के साथ मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करें से जुडी़ कोई जानकारी चाहते हैं तो नीचे कमेन्ट जरूर करें |

Voter ID Card Download With Photo FAQ,s

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड फोटो के साथ कैसे निकाले?

आप मतदाता आधिकारिक पोर्टल www.nvsp.in पर जाकर मांगी गई जानकारी दर्ज करके voter I’d card Download with photo के साथ प्राप्त कर सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

नया voter I’d card बनाने के लिए आप Google Play Store से “Voter Turnout’ Android Mobile App डाउनलोड करके आसानी से voter I’d card बना सकते हैं।

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये?

सर्वप्रथम Voter Turnout App Download करें। इसमे Login करें।
वोटर आईडी कार्ड के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें। इस प्रकार आप कुछ आसान से स्टेप्स में घर बैठे voter id बना सकते हैं।

About The Author

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.